Breaking News

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 15वें चक्र में 54007 मतों से आगे

गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी 15वें चक्र के मतगणना के पश्‍चात 54007 मतों से आगे चल रहे हैं। सपा को 269185 मत, भाजपा को 215178, बसपा को 92341 मत मिले हैं। सूचना विभाग के द्वारा कुछ आंकड़े गलत भेजे जाने से समाचारों में कुछ त्रुटियां हो गयी हैं। अब सूचना विभाग ने सही आंकड़ा प्रस्‍तुत किया है।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …