गाजीपुर। जिस विश्व में हम सभी रहते हैं, उसे संरक्षित रखना और उसकी देखभाल करना हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी है उक्त बातें आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहीं। विश्व पर्यावरण दिवस को गोपीनाथ पीजी कालेज के छात्रों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करने की आवश्यकता और इसके तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस दिन की शुरुआत वृक्षारोपण अभियान से हुई। गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में पेड़ लगाए। उन्होंने खूबसूरत पोस्टर और तख्तियां बनाईं, जिन पर पर्यावरण को बचाने और उसकी रक्षा करने का संदेश दिया गया। कालेज के प्राध्यापकों ने छात्रों से पर्यावरण को संरक्षित करने और उसकी रक्षा करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में याद दिलाया। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि हर दिन को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए और इसकी बहाली के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने इस महान कार्य को करने में दूसरों के लिए रोल मॉडल बनने के लिए एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड की छात्राओं ने किया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी, डा अंजना तिवारी, डा चन्द्रमणि पांडेय, डा गिरीश चंद्र, प्रतिमा पांडेय, चन्द्रकेश दूबे, रणजीत यादव, सौरभ भारद्वाज, सईदुज़्ज़फर, अंकिता, निधि समेत समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।