Breaking News

एडिशनल सीएमओ के औचक निरीक्षण से दिलदारनगर के प्राइवेट हास्पिटलों मे मची अफरा तफरी

गाजीपुर। दिलदारनगर व जमानियां में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ डा.राम कुमार मय पूरी टीम के साथ कई हास्पिटलों का निरीक्षण किया।जिस दौरान दिलदार नगर बाजार स्थित जे.के.मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक न तो अग्निशमन/फायर की एनओसी दिखा सके और न ही मेडिकल बायो वेस्ट की।इतना ही नही हास्पिटल में तमाम खामिया मिली।अस्पताल में डॉक्टर,फर्मासिस्ट सहित कोई सपोर्टिव स्टाफ नही मौजूद मिला। वही आयुष्मान भारत से यह अस्पताल जुडा है।भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए  शासन द्वारा हास्पिटलों की फायर एनओसी की जांच के दौरान मानक में पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित कर कार्यवायी किया जाय।ताकि कोई अनहोनी न हो सके।इसके साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित पलायन मार्ग,स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाय। एडिशनल सीएमओ द्वारा संचालक से इन सब कागजातों के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला।सब गोल मोल घुमाती रही।मौके पर नही कोई डा.मिला और न ही किसी रजि.डा.या मेडिकल स्टाफ की डिग्री अस्पताल संचालक दिखा सके।अस्पताल में पूरी तरह अफरा तफरी का माहौल बना रहा।वही फातिमा हास्पिटल और जमानिया स्थित ट्रू लाइफ केयर हास्पिटल में संचालक द्वारा समस्त मानक के अनुसार समस्त कागजात व डा.मिले।जे.के.मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन में रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज व चिकित्सा स्टाफ की जानकारी मांगी गई है।सत्यापन न होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Image 1 Image 2

Check Also

यूपी में आरएसएस के कई वरिष्ठ प्रचारकों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में …