गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज से शुरू हुए अंडर 16 के अंतर जनपद ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर तथा देवरिया के बीच खेला गया| मैच के पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत मुख्य चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी एवं सतीश पाण्डेय तथा बी.सी.सी.आई. पैनल के वरिष्ठ स्कोरर अनिरुद्ध प्रताप सिंह को सम्मानपूर्वक स्वागत किया | मैच के पूर्व चयनकर्ता तथा दोनों अंपायरों ने पिच का मुयायना कर एवं दोनों टीमों के कप्तान को खेल के सभी नियमों के बारे में बताया | आज के मैच का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 06:00 बजे था| टॉस प्रातः 06:30 बजे कराकर ठीक 07:00 बजे मैच शुरू किया गया| आज ट्रायल के मैच में देवरिया ने टॉस जीतकर गाजीपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने निर्धारित 45 ओवेरों में आनंद के 82 तथा अजित के 61 रनों के योगदान से 08 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाया| देवरिया के तरफ से उज्जवल और रजत ने 2-2 विकेट लिया| 231 रनों ले लक्ष्य का पीछा करते हुए देवरिया की टीम ऐश्वर्य के नाबाद 26 रन तथा गौरव धर के 24 रनों की बदौलत मात्र 99 रन पर ही सिमट गई| गाजीपुर के तरफ से अयंश गुप्ता ने सर्वाधिक 03 विकेट एवं अजय यादव एवं प्रखर ने 2-2 विकेट लिया | सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी एवं सतीश पाण्डेय सहित स्कोरर ए.पी. सिंह मैदान पर उपस्थित थे| इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि प्रत्येक टीम को 2-2 मैच खेलने का अवसर प्रदान किया जायेगा| कल का मैच प्रातः 06:30 बजे से देवरिया तथा मऊ के बीच खेला जायेगा| कल के मैच का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 06:00 बजे रहेगा| इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, मो० आरिफ, क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, रोहित जयसवाल, शहंशाह खान, नरेन्द्र, मो० सकील, पवन राय, अभिनव, आयुष, आदर्श, संजय, विकास, आशीष, कुशाग्र, अंकित, भावेश, अभिषेक रणजीत, विनय, सूर्यांश, मंजीत, राहुल यादव, अभिषेक, सहित दोनों टीमों के प्रशंसक उपस्थित थे|