Breaking News

गाजीपुर: अंडर 16 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल के दूसरे मैच में मऊ विजयी

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कल से शुरू हुए अंडर 16 के अंतर जनपद ट्रायल का दूसरा मैच मऊ और देवरिया के बीच खेला गया| मैच के पूर्व अधिकृत मुख्य चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी एवं सतीश पाण्डेय ने पिच का निरीक्षण किया| आज का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 06:00 बजे था| टॉस प्रातः 06:15 बजे कराकर ठीक 06:45 बजे मैच शुरू किया गया| टॉस जीतकर देवरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यांश यादव के 36 रन के बदौलत 34वें ओवर के तीसरी गेंद पर 100 रनों के स्कोर पर सिमट गई| मऊ के तरफ से यश रघुवंशी ने सर्वाधिक 4 तथा अंकित यादव ने 03 विकेट लिया| जवाब में उतरी मऊ की टीम मैच 42वें ओवर के तीसरी गेंद पर 171 के स्कोर पर सिमट गयी| मऊ के तरफ से अरुण सोनकर ने 29 तथा रुद्रांश सोमवंशी एवं सत्यम पाण्डेय ने 24-24 रन बनाया| देवरिया के तरफ से अलोक ने सर्वाधिक 3 तथा उज्जवल और रजत ने दो-दो विकेट लिया| दोनों ही टीमों में से कोई भी टीम निर्धारित 45 ओवर का मैच नहीं खेल पायी| सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी तथा सतीश पाण्डेय एवं बी.सी.सी.आई. पैनल के स्कोरर अनिरुद्ध प्रताप सिंह मैदान पर उपस्थित थे| इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि कल के मैच में मऊ का सामना आजमगढ़ से होगा| उन्होंने सभी खिलाडियों से अपील किया कि निर्धारित समय प्रातः 06 :00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | विलम्ब से आने वाले खिलाडियों को अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा| रिसेप्शन कमेटी के प्रभारी रंजन सिंह ने छात्रावास में ठहरने वाली टीमों के टीम प्रबंधकों से अपील किया कि वह अपनी – अपनी टीम के साथ निर्धारित मैच के एक दिन पूर्व शाम 06:30 बजे तक आ जाए| साथ ही अपने आने की अग्रिम सूचना मो० नंबर 7839349331 पर अवश्य दें| इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, वैभव सिंह, मो० आरिफ, रंजन सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, मकबूल गौहरी, रोहित जयसवाल, शहंशाह खान, नरेन्द्र, मो० सकील, भावेश, सुनील, मंजीत, आकाश, अंकित, हिमांशु सहित दोनों टीमों के प्रशंसक उपस्थित थे|

Image 1 Image 2

Check Also

यूपी में आरएसएस के कई वरिष्ठ प्रचारकों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में …