गाजीपुर। शहीद रामदीन राम कश्यप के शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अमर शहीद रामदीन राम कश्यप ग्राम बरहपुर निवासी ने मणिपुर में सीआरपीएफ की 46वीं बटालियन को उग्रवादी संगठनों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया था यह संगठन पूरे राज्य में फैल गया था। 9 जून 1998 को उग्रवादियों ने एक स्कूल पर हमला किया घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर एक सीआरपीएफ गश्ती दल ने शुरुआती हमले में नजदीकी दूरी पर भीषण मुठभेड़ किया जिसमें शहीद एल/एनके रामदीन राम शहीद हो गए। आज परिवार और आस पास के सामाजिक प्रबुद्धजनों ने शहीद कश्यप को श्रद्धासुमन अर्पित की और सरकार द्वारा इस वर्ष निर्णय लिया गया कि बटालियन के अधिकारी शहीद परिवार के घर वालो को डिपार्टमेंट की तरफ से सम्मानित किया जाएंगा इसी के परिपेक्ष में इस अवसर पर चंदौली के चकिया हेड ऑफिस के सबइंस्पेक्टर नारायण सिंह शहीद के धर्मपत्नी सावित्री देवी को साड़ी और फल भेंट और शहीद की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किए। इस अवसर पर कोटा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल पुनीता सिंह खुसबू , सावित्री बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक संतोष सिंह,यादव, समाजसेवी शिव प्रसाद सिंह ,नन्हे सिंह ,बरहपुर प्रधान प्रतिनिधि कुश सिंह, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह ,भारत विकास परिषद के सदस्य बुलुबल सिंह, मुन्ना चौबे ,शहीद के भाई प्रेम चंद कश्यप, लक्ष्मी कश्यप ,सोनी कश्यप ,राम नाथ आदि लोग उपस्थित थे।