Breaking News

अंडर 16 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल के अंतिम मैच में गाजीपुर ने लहराया अपना परचम

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे अंडर 16 के अंतर जनपदीय ट्रायल का अंतिम मैच आज बलिया तथा गाजीपुर के बीच खेला गया| मैच के पूर्व अधिकृत मुख्य चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी एवं सतीश पाण्डेय ने पिच का निरीक्षण किया| आज का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 06:00 बजे था| टॉस प्रातः 06:15 बजे कराकर ठीक 06:30 बजे मैच शुरू किया गया| टॉस जीतकर बलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरिफ रजा के 26 तथा सूर्य प्रकाश गिरी के 20 रनों के बदौलत मैच के 37वें ओवर के तीसरी गेंद पर दस विकेट के नुकसान पर 103 रनों का स्कोर खड़ा किया| गाजीपुर के तरफ से दिव्यांश सिंह, प्रखर उपाध्याय एवं प्रांजल यादव ने 2-2 विकेट लिया| 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गाजीपुर की टीम मैच के 36वें ओवर के अंतिम गेंद पर मैच पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया| गाजीपुर के तरफ आयुष्मान सिंह ने सर्वाधिक 44 एवं अभिनव सिंह ने 40 तथा आनंद विजय सिंह ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया| बलिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यजीत सिंह एवं युवराज सिंह ने सर्वाधिक 3-3 विकेट तथा अभिषेक विश्वकर्मा ने 2 विकेट लिया| सम्पूर्ण ट्रायल मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी तथा सतीश पाण्डेय एवं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) पैनल के स्कोरर अनिरुद्ध प्रताप सिंह मैदान पर उपस्थित थे| मैच के मध्यांतर में अंडर 16 अंतर जनपदीय ट्रायल श्रृंखला के दौरान सक्रिय सभी वालंटियर नरेन्द्र प्रजापति, हिमांशु प्रजापति, रणजीत, रितेश, भावेश, सुनील, आकाश एवं मंजीत का श्रृंखला के चयनकर्ता व अन्य अधिकारियों तथा समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया के कर-कमलो से गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टोपी तथा जर्सी देकर सम्मानित किया गया| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी वालंटियर को सम्बिधित करते हुए कहा कि प्रचंड गर्मी के प्रतिकूल मौसम में आप सभी लोगों ने बहुत ही परिश्रम किया है| इस सफल आयोजन के पीछे आप सभी की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है| उन्होंने कोच रंजन सिंह तथा क्यूरेटर शहंशाह खान के योगदान की भी सराहना की| आज के मैच में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, उपाध्यक्ष बरुन कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अजय सर्राफ के अतिरिक्त, विनय कुमार सिंह, मो० आरिफ, वैभव सिंह, मकबूल गौहरी, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र कुमार, पारस यादव, ज्ञानशील त्रिपाठी, सकील उपस्थित रहें| मैच समाप्ति के उपरांत गाजीपुर मंडल कार्यालय में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आये चयनकर्ता, अंपायर तथा बी.सी.सी.आई. पैनल के स्कोरर अनिरुद्ध प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानपूर्वक विदाई की गयी| इस विदाई समारोह में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, रोहित जयसवाल आदि उपस्थित थे|

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …