Breaking News

गाजीपुर: बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, टोकरी बुनकर, हलवाई एवं राजमिस्त्री को सरकार देगी 10 दिन का प्रशिक्षण

गाजीपुर। जनपद के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारिगरों को सूचित किया जाता है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद-गाजीपुर में पारम्परिक् कारीगरो-बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, टोकरी बुनकर, हलवाई एवं राजमिस्त्री को आजीविका के साधनों के सुदृढीकरण करने हेतु 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के उपरान्त टूलकिट दिये जाने का प्राविधान किया गया है। अभ्यर्थियों के चयन हेतु आन लाइन आवेदन पत्र वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in  पर दिनांक 30.06.2024 तक आमंत्रित किये जाते है। योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेज से सम्बन्धित समस्त सूचनाएं पोर्टल् पर उपलब्ध है। दिनांक 30.06.2024 के उपरान्त पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा प्राप्त आवेदन पत्रों पर समिति के माध्यम से साक्षात्कार में चयनित किये गये अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण एव टूलकिट प्रदान किया जायेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

बसपा को दलित वोट बैंक ने तीसरे चुनाव में भी नकारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को वोटों के लिए …