Breaking News

गाजीपुर: रोजगार मेले में 32 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि आज जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0 गाजीपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनी बीज नइण्डिया, रोहित हाई वीड्स सीड्स, पी0एन0बी0 मेट लाईफ, क्वैस कार्पोरेशन प्रा0लि0 द्वारा टाटा मोटर्स के लिए सर्विस बॉय,सेल्स मैनेजर, फील्ड आफीसर, टेक्नीशियन, हेल्पर कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 152 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 32 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। भारत के कार्य बल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर, वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्स मैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 62अभ्यर्थियों का वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 20 अभ्यर्थी रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 03 अभ्यर्थी पासपोर्ट धारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु वाराणसी सेन्टर पर कॉल किया जायेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …