Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर ने बी-टेक,बीबीए,बी-फार्मा,एमटेक,एमबीए-एमसीए व पीएचडी में प्रवेश के लिए जारी किया गाइडलाइन  

 

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के विभिन्न स्नातक/ परास्नातक पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में प्रवेश की प्रक्रिया के संबंध में आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में हुआ। पत्रकार वार्ता को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी ने संबोधित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रवेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो श्रीराम, अधिष्ठातागण प्रो वी के मिश्र, प्रो संजय मिश्र, प्रो राकेश कुमार, ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो वी के द्विवेदी, कुलसचिव डॉ जय प्रकाश, एवम वि वि संपर्क अधिकारी डॉ अभिजित मिश्र भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो जे पी सैनी ने वर्ष 2024-2025 की प्रवेश प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने स्नातक प्रवेश विवरणिका 2024-2025 का विमोचन भी किया।  प्रवेश प्रक्रिया का विवरण निम्नवत है: –

  1. बी टेक प्रथम वर्ष- कुल 1189 सीटें (1086 उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों + 103 अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए)- जे ई ई मेंस के माध्यम से प्रवेश – काउंसलिंग पंजीकरण 12 जून 2024 से आरंभ
  2. बी टेक द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री – कुल 84 सीटें (वृद्धि संभव) – सी यू ई टी यू जी के माध्यम से प्रवेश – काउंसलिंग पंजीकरण सी यू ई टी यू जी के परिणामों की घोषणा के उपरांत आरंभ होगा
  3. बी बी ए – कुल 120 सीटें – सी यू ई टी यू जी के माध्यम से प्रवेश – काउंसलिंग पंजीकरण सी यू ई टी यू जी के परिणामों की घोषणा के उपरांत आरंभ होगा
  4. बी फार्म – कुल 60 सीटें – सी यू ई टी यू जी के माध्यम से प्रवेश – काउंसलिंग पंजीकरण सी यू ई टी यू जी के परिणामों की घोषणा के उपरांत आरंभ होगा
  5. बी फार्म द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री – कुल 6 सीटें – सी यू ई टी यू जी के माध्यम से प्रवेश – काउंसलिंग पंजीकरण सी यू ई टी यू जी के परिणामों की घोषणा के उपरांत आरंभ होगा
  6. एम टेक (बारह शाखाओं में) – कुल 216 सीटें – वरीयता के क्रम में गेट, सी यू ई टी पी जी, अथवा एम ई टी के माध्यम से प्रवेश (अर्थात सर्वप्रथम गेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद सी यू ई टी पी जी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को और अंतिम वरीयता एम ई टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी जाएगी)- काउंसलिंग पंजीकरण दिनांक 05 जून 2024 से आरंभ
  7. एम बी ए – कुल 75 सीटें – वरीयता के क्रम में कैट, सी मैट, अथवा सी यू ई टी पी जी के माध्यम से प्रवेश (अर्थात सर्वप्रथम कैट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद सी मैट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को, और अंतिम वरीयता सी यू ई टी पी जी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी जाएगी)- काउंसलिंग पंजीकरण दिनांक 14 जून 2024 से आरंभ
  8. एम सी ए – कुल 75 सीटें – सी यू ई टी पी जी के माध्यम से प्रवेश – काउंसलिंग पंजीकरण दिनांक 14 जून 2024 से आरंभ
  9. एम एस सी ( तीन शाखाओं में)- कुल 90 सीटें – वरीयता के क्रम में सी यू ई टी पी जी और एम ई टी के माध्यम से प्रवेश – काउंसलिंग पंजीकरण दिनांक 05 जून 2024 से आरंभ
  10. पी एच डी- 48 सीटें ( 27 सीटें विश्वविद्यालय शोध वृत्ति सहित + 17 सीटें स्ववित्त पोषित योजना में + 4 सीटें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की विश्वेसरैया शोध वृत्ति योजना के अंर्तगत)- एम ई टी के माध्यम से प्रवेश – प्रवेश पंजीकरण दिनांक 05 जून 2024 से आरंभ

पत्रकार वार्ता के अन्य मुख्य बिंदु निम्नवत रहे:

  1. कुल सीटों के 15 प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त सीटें विदेशी छात्रों लिए उपलब्ध हैं। इन सीटों का एक तिहाई हिस्सा खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों के पाल्यों के लिए होगा।
  2. विश्वविद्यालय पहली बार विदेशी छात्रों के प्रवेश हेतु भारत सरकार की प्रतिष्ठित योजना DASA ( Direct Admission of Students Abroad) के अंर्तगत पंजीकृत हो गया है। इस वर्ष DASA का समन्वयन एन आई टी रायपुर द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का प्रवेश होने लगेगा।
  3. बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष से लोकप्रिय पाठ्यक्रमों यथा बी टेक कंप्यूटर साइंस, बी टेक आई टी, और बी टेक इलेक्ट्रॉनिक्स में सीटों की संख्या बढ़ाकर क्रमशः 255, 120, एवम 180 कर दी गई हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …