Breaking News

गाजीपुर: किसी भी समय पर विद्युत फाल्‍ट की सूचना दें सकेंगे उपभोक्‍ता, जिले के सभी डिवीजनो में स्‍थापित हुआ कंट्रोल रूम, जारी हुआ मो.नं.

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को विद्युत विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक के संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता दितीय सुजीत कुमार सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि जिले में भीषण गर्मी, हीट वेव, गंगा दशहरा, बकरीद, बड़े मंगल के त्‍यौहार को देखते हुए विभिन्‍न विंदुओ पर विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तत्‍काल जिले के सभी डिवीजन में कंट्रोल रूम की स्‍थापना करने का निर्देश दिया जिससे कि उपभोक्‍ता कभी भी विद्युत फाल्‍ट होने पर सूचना कंट्रोल रूम को दें सकें और विभाग तत्‍काल सूचना पर मरम्‍मत कार्य करा सकें। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी डिवीजन में कंट्रोल रूम स्‍थापित कर मोबाईल नं. जारी कर दिये गये है।

प्रथम डिवीजन लालदरवाजा और सेकेंड डिवीजन आमघाट मोहम्दाबाद एवम गाजीपुर टाउन  टोल फ्री नम्बर सर्किल ऑफिस 9453047253

तृतीय डिवीजन सैदपुर टोल फ्री नम्बर 9450963500

चतुर्थ डिवीजन जमानिया टोल फ्री नम्बर 9532428905

इस पर गाजीपुर के समस्त विद्युत उपभोक्ता इन इन टोल फ्री नंबर पर अपने अपने क्षेत्र में विद्युत सप्लाई एवम अन्य शिकायत संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …