Breaking News

आरक्षित कोचो में बिना टिकट यात्रियो को चलने पर रेलवे ने लगाई लगाम

वाराणसी। भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन अवधि में महानगरों/प्रमुख नगरों से आने/गुजरने वाली तथा वाराणसी मंडल से ओरिजनेट होकर चलने वाली सभी लोकप्रिय गाड़ियों में महिला कोच,दिव्यांग कोच एवं आरक्षित श्रेणी के सभी कोचों में अनाधिकृत/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम हेती 15 दिनों के लिए विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के लिए वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा छपरा जं पर 02 टीम,मऊ जं पर 02,गोरखपुर पूर्व पर 02 एवं वाराणसी में 03 टीम गठित की गयी है । यह टीमें उक्त स्टेशनों से चलने/गुजरने वाली गाड़ियों के आरक्षित कोचों में अनाधिकृत/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर रही है,जिससे अधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो ।  इसके साथ ही यात्रियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मण्डल कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है तथा इस में अधिकारियों  की ड्यूटी लगाई गई जो 24×7 यात्रियों की समस्याओं की निगरानी एवं निस्तारण करा रहे हैं। इसी क्रम में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी से गुजरने वाली अप/डाउन लिक्ष्वी एक्सप्रेस,अप/डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,अप/डाउन सारनाथ एक्सप्रेस,डाउन पवन एक्सप्रेस,अप दादर एक्सप्रेस  गाड़ियों के स्लीपर एवं सभी श्रेणी के वातानुकूलित कोचों में अनाधिकृत/अनियमित यात्रियों की  भीड़ को जनरल कोच में भेजा गया साथ ही अनाधिकृत यात्रियों को आरक्षित कोचों में प्रवेश करने से रोका गया । इसी क्रम में तीनो जांच टीमो ने एक दर्जन एक्‍सप्रेस ट्रेनो का निरीक्षण किया और अनाधिकृत यात्रियो को आरक्षित कोचो में प्रवेश करने से रोका।

Image 1 Image 2

Check Also

धनुष मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई गाजीपुर की अति प्राचीन रामलीला

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाली अति …