Breaking News

शहीद परिवार के बच्चों और गरीब प्रतिभावान छात्रों को प्राथमिकता देगा सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज- डा. सानंद सिंह

गाजीपुर। शिक्षा जगत में अपने शिक्षण कार्यों से पूरे पूर्वांचल में पहचान बनाने वाला सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गांधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर हर वर्ष की भांति इस शिक्षण सत्र 2024-25 में भी शहीद परिवार के विद्यार्थियों और गरीब प्रतिभावान छात्रों के लिए हर संभव मदद करेगा। इस संदर्भ में सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध‍ निदेशक डा. सानंद सिंह ने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता है कि अनुशासन के साथ शिक्षण कार्य। अपने पिता कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए हमने गांधीपुरम् में एक ही कैंपस के अंदर बीए, बीएससी, बीकाम, बीसीए, एमए, एमएससी, एमकाम, लॉ, बीपीएड, बीएड, डीएलएड, बीटीसी, और तकनीकी शिक्षा में सत्‍यदेव पालिटेक्निक कालेज, सत्‍यदेव आईटीआई, नर्सिंग में फार्मेसी एन एलोपैथी, डी-फार्मा, बी-फार्मा, बीएससी नर्सिंग, कालेज संचालित हैं। नवनिहालों के शिक्षा के लिए सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल, नित्‍य प्रगति के पथ पर चल रहा है। डा. सानंद सिंह ने बताया कि एमएससी में फिजिक्‍स, कमेस्‍ट्री, मैथ, बाटनी, जुलोजी, एमए में हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्‍त्र, शिक्षा शास्‍त्र पाठ्यक्रम संचालित हैं। पालिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रि‍कल इंजीनियरिंग, इलेक्‍ट्रानिक्‍स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल आटो इंजीनियरिंग और मैकेनिकल प्रोडेक्शन इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम संचालित है। सत्‍यदेव आईटीआई में इलेक्‍ट्रानिक और फीटर की पाठ्यक्रम संचालित है। उन्‍होने बताया कि प्रवेश के लिए जानकारी प्राप्‍त करने के लिए इन मोबाइल नम्‍बर 7704905303, 7704905302 पर संपर्क कर सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …