Breaking News

प्रयागराज जंक्शन में मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के प्रयागराज जं. स्टेशन के उन्नयन कार्य हेतु ब्लाँक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

दरभंगा से 12 जून से 24  जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं जा रही है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूट रही  है।

अहमदाबाद से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं जा रही  है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुॅचकर 20.02 बजे छूट रही है।

गोरखपुर से 12 जून से 26 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जा रही है । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं जा रही  है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.18 बजे पहुंचकर 16.20 बजे छूट रही है ।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जा रही है । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं जा रही है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचकर 07.22 बजे छूट रही है ।

रक्सौल से 15 से 20  जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड, हंडिया खास एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं जा रही  है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुँचकर   07.20 बजे छूट रही है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 जून से 22  जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., हंडिया खास एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं जा रही है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे छूट रही है।

पुणे से 13 जून से 25  जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., स्टेशन पर नहीं जा रही है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूट रही है।

गोरखपुर से 15 जून से 20 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. स्टेशन पर नहीं जा रही  है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे छूट रही है।

पुणे से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं जा रही  है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर  15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूट रही है।

दरभंगा से 14 जून से 19  जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं जा रही  है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर  07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूट रही  है।

जालना से 13 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों  पर नहीं जा रही  है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर  21.45 बजे पहुँचकर 21.47 बजे छूट रही है।

छपरा से 14 जून से 19  जुलाई, 2024 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं. स्टेशन पर नहीं जा रही है। इसके स्थान पर यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05.28 बजे पहुँचकर 05.26 बजे छूट रही है।

 

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …