Breaking News

डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर कैथी वाराणसी में मनाया गया विश्व योगा दिवस

वाराणसी। विश्व योग दिवस के अवसर पर डॉ0 विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर भन्दहाँ कला, कैथी, वाराणसी विश्व योगा दिवस मनाया गया। काँलेज के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने कहा की आज की इस भागदौड़ भरी जीवनशैली में प्रकृति का वरदान है योग।एक ऐसी क्रिया जिसके द्वारा मनुष्य इस आपाधापी भरे जीवन में अपने सभी कार्य करते हुये केवल कुछ पल निकाल कर सुकून की चरम सीमा तक को पा सकता है। एक ऐसी क्रिया जिससे तनाव भरे इस जीवन में अपने मस्तिष्क को राहत दे सकता है। आज के इस युग में जब हमारे पास अपने लिये भी समय नहीं है.  प्रदूषण जैसे ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण आदि ने मानव जीवन को दूभर कर दिया है आये दिन नई-नई बिमारियां सामने आ रही है. ऐसे में योग ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने जीवन में इन समस्याओं से काफी हद तक निजात पा सकते हैं। डा. विजय यादव ने बताया कि आज विज्ञान ने भी इसे प्रमाणित किया है की योग मुद्रा, ध्यान और योग में श्वसन की विशेष क्रियाओं द्वारा ना सिर्फ तनाव से राहत मिलती है बल्कि योग मन को विभिन्न विषयों से हटाकर स्थिरता प्रदान करता है और कार्य विशेष में मन को स्थिर करने में सहायक होता है. इतना ही नहीं आज योग के द्वारा कई असाध्य रोगों को भी दूर किया जा सकता है. योग की इसी खूबी के कारण आज पूरा विश्व 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाता है. जिससे योग के फायदों के बारे में पूरे विश्व को परिचित कराया जा सके।चेयरमैन डॉ0 विजय यादव द्वारा प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गयी तथा योगा से होने वाले अनेकों लाभ के बारे में अवगत कराया गया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मनीष कुमार सिंह, समस्त अधिकारीगण, टीचिंग स्टाफ, समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ, समस्त हास्पिटल स्टाफ समस्त बैंच के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …