लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 उत्साहपूर्वक मनाया गया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो जे पी सैनी रहे। कार्यक्रम स्थल आगमन पर छात्र क्रिया कलाप परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बी के पांडेय ने मुख्य अतिथि मा. कुलपति प्रो जे पी सैनी एवं डॉ स्नेहा गुप्ता ने विश्वविद्यालय की प्रथम महिला संगीता सैनी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। लगभग सवा घंटे तक चले योगाभ्यास सत्र के दौरान योग प्रशिक्षक शैलेश यादव ने विभिन्न आसनों यथा वृक्षासन, ताड़ासन, भुजंगासन, भद्रासन, शलभासन, शवासन, चक्रासन, हलासन आदि का अभ्यास भी कराया और इनके लाभों से भी परिचित कराया। योगाभ्यास के उपरांत हार्टफुलनेस सेंटर से आए डॉ बी पी मिश्र, प्रभात श्रीवास्तव, एवं संदीप सिंह ने ध्यान, प्राणायाम एवम विश्रांति का अभ्यास कराया। उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय कुलपति जी ने कहा कि प्राचीन भारतीय ज्ञान ने मनुष्यता को जो बहुत सारे अनमोल उपहार दिए हैं, योग भी उनमें से एक है| उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम पद्धति नहीं है बल्कि वह जीवनशैली है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने योग के महत्व को स्वीकार कर लिया है और अब यह माना जाने लगा है कि स्वस्थ रहना है तो योग करना है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि नई पीढ़ी में योग के प्रति लगाव और जागृति पैदा की जाए। योगाभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित पंद्रह वर्ष से कम आयु के पांच प्रतिभागियों क्रमशः मौलि पांडेय, यशस्विनी सिंह, अभिनव पांडेय, अथर्व पांडेय, और साक्षी गौर को मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ जय प्रकाश, खेल प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं आम जन ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक शैलेश यादव, एवं हार्टफुलनेस सेंटर के डॉ बी पी मिश्र, प्रभात श्रीवास्तव, एवं संदीप सिंह को कुलपति ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिजित मिश्र द्वारा किया गया |