Breaking News

नगर पालिका जमानियां: सभासदो ने टेंडर निरस्‍त कराने के लिए एसडीएम को सौंपा पत्रक

गाजीपुर। नगर पालिका अध्यक्ष के मनमाने रवैये से क्षुब्ध होकर सभासदों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी के नामौजूदगी मे तहसीलदार देवेंद्र यादव को पत्रक सौंप कर टेंडर निरस्त करने की मांग की। नगर पालिका क्षेत्र के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि अध्यक्ष द्वारा सभासदों को गुमराह करते हुए बिना बोर्ड की बैठक बुलाए ही नवीन कार्य हेतु प्रस्ताव बनवाया और मनमाने तरिके से टेंडर निकाला गया है। आनन पहनन मे निकले गये टेंडर मे भी कई त्रुटिया है। बतादे की टेंडर अप लोधी व खुलने मे मात्र 11दिन का समय दिया गया है। ज़ब की 30 जून2021 नगर विकाश विभाग के शासनादेश मे वर्णित S. O. P ( मानक संचालन प्रक्रिया ) के अंतर्गत ई टेंडेंरिग मे  न्यूनतम 21 दिन का समय दिया जाना अनिवार्य है। सभासदों का कहना है कि नगर के विभन्न वार्डो में हैंडपंप‚ स्टीर्ट लाईट‚ सड़क आदि खराब है। जिससे जनता परेशान है। जिस पर बोर्ड की बैठक बुलाकर चर्चा करने की जरूरत है, लेकिन बोर्ड की बैठक न बुला कर सभासदों को गुमराह करते हुए अपने नाम से एक प्रार्थना पत्र तैयार कर उस पर हस्ताक्षर करवा लिये और उसका टेंडर भी निकलवा दिए, जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और ज़ब तक हम सभासदो के आवेदन का निस्तारण न हो जाय तब तक टेंडर को न खोला जाय या टेंडर को निरस्त कर दिया जाय। जिस पर तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा की आपके आवेदन को उपजिलाधिकारी महोदय के पास आपकी समस्या का निस्तारण करने के लिए भेज दिया जायेगा और नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।   उक्त मौके पर सभासद सचिन वर्मा,राहुल वर्मा‚ प्रमोद यादव‚अंजनी कुमार गुप्ता,मनीष सिंह यादव‚ राज चौधरी, रोहित शर्मा, करीम आदि सभासदगण मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …