Breaking News

भटनी-औंड़िहार खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते 8 ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग परिवर्तित

वाराणसी।  रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाँन इंटरलाँकिंग एवं नाँन इंटरलाँकिंग कार्य तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

वाराणसी सिटी से 21 से 27 जून, 2024 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 21 से 27 जून, 2024 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

बनारस से 21 से 27 जून, 2024 तक चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

भटनी से 21 से 27 जून, 2024 तक चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

बनारस से 26 एवं 27 जून, 2024 को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 26 एवं 27 जून, 2024 को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

प्रयागराज रामबाग से 26 जून, 2024 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मुजफ्फरपुर से 26 जून, 2024 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

सीतामढ़ी से 21, 22, 25, 26 एवं 27 जून, 2024 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, सलेमपुर, लार रोड एवं बेलथरा रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

आनन्द विहार टर्मिनल से 26 जून, 2024 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

गोरखपुर से 22 जून, 2024 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सलेमपुर, बेलथरा रोड, मऊ, इन्दारा, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

कोलकाता से 26 जून, 2024 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, इन्दारा, मऊ, बेलथरा रोड एवं सलेमपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

अहमदाबाद से 26 जून, 2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

दुर्ग से 26 जून, 2024 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

छपरा से 27 जून, 2024 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, मैरवा, भटनी, सलेमपुर एवं बेलथरा रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-लखनऊ जं. से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी तथा गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

वाराणसी सिटी से 26 एवं 27 जून, 2024 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

रि-शिड्यूलिंग-

गोरखपुर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

गोरखपुर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

वाराणसी सिटी से 27 जून, 2024 को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 100 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

गोरखपुर से 22 जून, 2024 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण-

अहमदाबाद से 20, 22, 23 एवं 25 जून, 2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

नौतनवा से 23 जून, 2024 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

गोरखपुर से 24 जून, 2024 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

छपरा कचहरी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …