Breaking News

गाजीपुर: सकलेनाबाद में स्मार्ट मीटर लगाकर अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह ने किया उद्घाटन

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अंतर्गत टाउन फीडर के ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाकर अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह एसडीओ सुधीर कुमार अवर अभियंता अविनाश कुमार ने जीएमआर कंपनियों के अधिकारियों संग पूजा पाठ करके स्मार्ट मीटर को लगाकर उद्घाटन किया है। हम बता दे की गाजीपुर में सबसे ज्यादा फीडर विद्युत चोरी से ओभर लोड चल रहा है जिसमे आए दिन मीटर फुकना,तार टूटना,ट्रांसफार्मर जलना समय से विद्युत बिल उपभोक्ताओं को ना मिलना आम बात हो गई है जिसको देखते हुवे उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मार्ट मीटर को धरातल पर उतारा जो पूर्वांचल जोन के वाराणसी जोन,आजमगढ़ जोन,प्रयागराज जोन में मेसर्स जीएम राव ( जीएमआर ) कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा मिला हुवा है। वही टाउन एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि जीएमआर कंपनी ने फरवरी 2024 में गाजीपुर में अपना सभी विद्युत उपभोक्ताओं का सर्वे किया जिसमे प्रथम सफलता गाजीपुर टाउन का सर्वे में मिला जिसमे पहला स्मार्ट मीटर सकलेनाबाद मुहल्ले के 100 केवीए के ट्रांसफार्मर पर स्थापित पूजा पाठ करके शुरुवात किया गया जो पहले चरण में सभी ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया जायेगा ताकि एक्चुअल लोड का पता चले फिर उसी लोड के मुताबिक सभी विद्युत उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेगा। आगे उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने के लिए प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड किया जायेगा जो समय आने पर प्रचार प्रसार के साथ ही साथ सभी मुहल्लो में स्मार्ट मीटर रिचार्ज सहित अन्य जानकारी के लिए लिए कैंप का भी जल्द ही आयोजन किया जाएगा जिसमे पूरी जानकारी विस्तृत रूप से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को दी जाएगी।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …