वाराणसी। पहड़िया स्थित होटल सुरभि इण्टरनेशनल, वाराणसी के पास एक विशाल भण्डारा जो सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्रसाद वितरण हेतु सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुभव मौर्य इत्यादि भण्डारे में उपस्थित होकर अपना योगदान दिये। भण्डारे में आठ हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस भण्डारे का आयोजन किया गया शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के बाद भण्डारा अवश्य कराना चाहिए जिससे मन को शांन्ति, सुख-समृद्धि और संतुष्टि प्राप्त होती है। भण्डारे में वितरित किये जाने वाला प्रसाद प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए। भण्डारे में सभी जाति धर्म, बडे़-बूढ़े, महिला, पुरूष और बच्चों ने भारी मात्रा में कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। लोगों की सुविधा के लिए अनेकों प्रसाद काउण्टर की व्यवस्था की गयी थी जिससे की किसी को प्रसाद लेने में असुविधा न हो। भण्डारे में आस पड़ोस के अलावा राह चलते लोगों, दूर दराज के लोगों, अन्य वाहन चालकों तथा अशोका इंस्टीट्यूट के शिक्षक और कर्मचारी भी भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।