Breaking News

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने पोस्‍टमार्टम हाउस पर पहुंचकर आशुतोष तिवारी को दी श्रद्धांजलि

ग़ाज़ीपुर। कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज दिन में लगभग 2 बजे ग़ाज़ीपुर पहुचे, कारण था कि बीती रात गोरखपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी का बिरनो हाई वे पर सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया, बताया जा रहा है कि वे विंध्याचल धाम से दर्शन कर वापस गोरखपुर जा रहे थे, जिसमें कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री तिवारी जी का मौके पर ही निधन हो गया, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चियां घायल हो गयी थी, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भेज गया है। उनके ग़ाज़ीपुर में हो रहे पोस्टमॉर्टम में आज दिन मंगलवार को अजय राय ने पहुच कर स्वर्गीय आशुतोष तिवारी को कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की, और कहा कि बीती रात से दुर्घटना की सूचना के बाद से ही ग़ाज़ीपुर की कांग्रेस इकाई ने मेहनत कर सारी व्यवस्थाएं की है। उन्होंने बताया कि आशुतोष जी के बाकी परिजन भी हमारे साथ मौके पर हैं और ये बहुत ही दुखद हादसा है और कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है, उन्होंने बताया कि पोस्टमोर्टम इत्यादि के बाद उनका पार्थिव शरीर गोरखपुर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मोदी और योगी सरकार की नीतियों पर, विशेष रूप से यूपी में गुजराती एजेंसियों द्वारा हर क्षेत्र में कब्जा कर भ्र्ष्टाचार पूर्ण कार्य किए जाने और पुलिस पेपर लीक मामले में गुजरात के मास्टर माइंड विनीत आर्य पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए मोदी और योगी सरकार से मांग की है, कि देश में जो गुजराती मॉडल पर विकास हो रहा है, वो बैन होना चाहिए, उन्होंने कहा कि देश में हर जगह लोकल लोग गायब हो गए हैं और गुजराती ठेकेदार और कार्यदायी संस्थाएं ही काम कर रही हैं ये गलत है, इसे तत्काल प्रभाव से बंद होना चाहिए। अयोध्या में जो भी विकास हुआ है, उसमें गुजराती कंपनियां काम की हैं, वहां बड़ा घोटाला हुआ है उसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने लोकसभा में स्पीकर चुनाव पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा की मोदी जी सामजस्य बनाकर काम करने की बात कहते तो हैं लेकिन करते नहीं है, और यही बात राहुल गांधी जी ने भी कही है। जब बात हो गयी थी कि स्पीकर सरकार का और डिप्टी स्पीकर विपक्ष का हो और स्वस्थ परम्परा भी यही है तो ऐसा नहीं किया गया। तो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होगा ही। उन्होंने दावा किया है कि अगर सरकार जनहित के मामले विपक्ष को साथ लेकर नहीं चलेगी, झूठ बोलेगी तो ऐसे ही विरोध होगा। सरकार को सभी गुजराती एजेंसियों को यूपी से वापस बुलाना चाहिए, क्योंकि ये गुजराती मोडल ही यूपी में भ्रष्टाचार की जड़ है। पोस्टमोर्टम हाउस के पास मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह एवं मकसूद खान प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू आनंद राय जिलाध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे डॉक्टर मारकंडेय सिंह अजय श्रीवास्तव बटुक नारायण मिश्रा चंद्रिका सिंह दिव्यांशु पांडे आशुतोष गुप्ता वीरेंद्र सिंह सुधांशु तिवारी जावेद खान सुमन चौबे महबूब निशा विद्याधर पांडे राघवेंद्र राजेश गुप्ता आदि सैकड़ो लोग पोस्टमार्टम हाउस पर उपस्थित रहे ।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …