Breaking News

गाजीपुर: पानी की समस्या को लेकर डीएम से मिले शिकारपुर के ग्रामवासी

गाजीपुर। जिला मुख्यालय पर शिकारपुर और छोटा जंगीपुर ग्रामवासी टेम्पो की लंबी क़तार पर सवार होकर समाजसेवी सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी से मिलने पहुँचे और अपनी गाँव की पानी संबंधित समस्या से अवगत करवाया , ज़िलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर ज़िलाधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार किया। गाँव के लोग अपने साथ पानी का वो डब्बा भी लेकर पहुँचे थे जिसमें भर कर पानी वो दूसरे गाँव से लेकर अपने गाँव में अपने पीने व पशुओं को पिलाने के लिये लेकर आते हैं। इस डब्बे को बजा कर गाँव के पीड़ित लोगों ने बताया कि 2021 दे अब तक उनके गाँव में पानी की सप्लाई बंद है और गाँव में लगे हैंडपंप किसी काम के नहीं हैं क्यों की उनका पानी ज़हर के जैसा है , मुँह में डालने योग्य नहीं। वर्ष 2021 तक बग़ल के धाँवा गाँव में बनी पानी टंकी से इस गाँव में पानी की सप्लाई हुआ करती थी, लेकिन 2021 में आयी ख़राबी के बाद यहाँ से पानी आना बंद हो गया , गाँव के लोगों ने बहुत गुज़ार लगायी पर किसी ने इनकी गुहार का संज्ञान नहीं लिया। सिद्धार्थ राय ने बताया कि भारत के संविधान के अनुसार यह गाँव के लोगों का मौलिक अधिकार है कि उन्हें पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो , सिद्धार्थ राय ने बताया कि अधिशासी अभियंता द्वारा 15 दिनों का समय धाँवा गाँव में बनी टंकी से पानी शिकारपुर गाँव व छोटा जंगीपुर गाँव में पहुँचाने के लिये माँगा गया है , हम देने को तैयार हैं लेकिन हम चाहते हैं कि जब तक गाँव में पानी टंकी के माध्यम से पानी नहीं पहुँच पाता है तब तक इस गाँव के अंदर पीने वाला पानी पहुँचाने की कोई दूसरी व्यवस्था जैसे टैंकर पानी का आदि करवायी जाये । अगर इस महीने की 27 तारीख़ तक टैंकर से पानी शिकारपुर और छोटा जंगीपुर में नहीं पहुँच पाता है तो इस परिस्थिति में पानी ना मिलने तक मैं अनशन करूँगा इसी गाँव में और मेरे साथ सिर्फ़ एक गाँव के लोग नहीं बल्कि अग़ल बग़ल के अनेकों गाँव इस सत्याग्रह में शामिल होंगे। आज के इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ राय ने नेतृत्व में दो सौ से अधिक लोग पहुँचे थे जिनमे प्रमुख रूप से बबलू बिंद,अभय कुमार ,शुभम पांडेय , अभिषेक राय , हिमांशु राय , महेश बिंद ,रामबचन बिंद ,अच्छे लाल राम ,लालू ,विमल बिंद ,जोखन बिंद,चंपा देवी ,मनीषा देवी ,मैना देवी , कुंती देवी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …