Breaking News

गाजीपुर में जब तक राजनीति की हार और अपराध का जीत होगा तबतक जिले का यही हाल होगा- डॉ. उमेश सिंह

गाजीपुर। बसपा के लोकसभा प्रत्‍याशी डॉ. उमेश सिंह ने सांसद अफजाल अंसारी के लोकसभा में शपथ न लेने पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए मीडिया को बताया कि गाजीपुर की जनता में राजनैतिक जागरूकता की जरूरत है। गाजीपुर की जनता जानती थी कि सांसद केवल चुनाव लड़ सकते है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लोकसभा के कार्यवाही में भाग नही ले सकते है। इसके बावजूद गैंगस्‍टर के मुकदमा में कोर्ट द्वारा सजा पाये गये व्‍यक्ति को यहां की महान जनता ने चुनाव जीताकर दिल्‍ली भेज दिया। डॉ. उमेश सिंह ने कहा कि अफजाल अंसारी ने अपने पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल में जिले की एक भी समस्‍या को लेकर लोकसभा में सवाल नही उठाया है। उन्‍होने कहा कि जबतक ऐसे अपराधी प्रवृत्‍त के लोग को गाजीपुर की जनता जितायेगी तो यही हाल होगा। उन्‍होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जब किसी भी लोकसभा के कार्यवाही में अफजाल अंसारी भाग नही ले सकते है तो वह कैसे लोकसभा में चलें गये इस बात की भी जांच होनी चाहिए।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …