गाजीपुर। परमवीर चक्र सहित वीर अब्दुल हमीद जयंती समारोह की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत शहीद के पैतृक गांव स्थित शहीद पार्क में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डॉ भागवत द्वारा शहीद के जीवनी पर लिखी एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि 1965 भारत पाक युद्ध में देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीर अब्दुल हमीद शहादत को प्राप्त हुए। जिन्हें मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस वर्ष उनकी जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत आ रहे हैं। जिनके द्वारा शहीद वीर अब्दुल हमीद के जीवनी पर लिखित एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद अध्यात्म जगत में एक तीर्थ रूप का स्थल प्राप्त कर चुके सिद्धपीठ मठ पर एक जुलाई सोमवार को संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन राव भागवत दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान वह सिद्धपीठ स्थित बुढ़िया माई के पूजन अर्चन करेंगे। वहीं महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। गौरतलब हो की मोहन भागवत जी वर्ष 2022 में सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर आए थे। जहां उन्होंने बुढ़िया माई के दर्शन पूजन किया था। उसके बाद वह 2023 में भी सिद्धपीठ पर पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि प्रवास भी किया। अब एक जुलाई 2024 में भी उनका सिद्धपीठ पर आगमन हो रहा है। इस दौरान वह सिद्धपीठ स्थित वृद्धांबिका देवी “बुढ़िया माई” का दर्शन पूजन के साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ संघ के राष्ट्रीय स्तर के तमाम पदाधिकारी व स्वयंसेवक भी उपस्थित रहेंगे।