Breaking News

मऊ: कवि सुरजीत पातर की स्मृति में काव्य संध्या का हुआ आयोजन

मऊ। साहित्य एवं समाज के विकास में विशेष योगदान प्रदान करने वाली राष्ट्रीय संस्था साहित्य उन्नयन संघ एवं राहुल सांकृत्यायन सृजन पीठ मऊ के संयुक्त तत्वावधान में पंजाबी के दिवंगत कवि सुरजीत पातर की स्मृति में एक भव्य काव्या संध्या का आयोजन राहुल सांकृत्यायन सृजन पीठ के सभागार में साहित्य उन्नयन के संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि दिलीप कुमार चौहान बागी के संचालन एवं डॉ. जय प्रकाश धूमकेतु  की अध्यक्षता में किया गया l कार्यक्रम के दौरान साहित्य उन्नयन संघ की मऊ जिला इकाई का गठन हुआ, वरिष्ठ कवि सुरेंद्र सिंह चांस को जिला प्रमुख मऊ का कार्य भार सौपा गया l इस कार्यक्रम में गाजीपुर से चेतन ग्रामीण व राम अवध कुशवाहा, मऊ से सुरेन्द्र सिंह चांस, रबीन्द्रनाथ यादव, बृजेश गिरी, रमेश राय, मनोज सिंह, तुफान सिंह, जितेंद्र मिश्र काका, धनंजय शर्मा, मासूम बैरागी, शिवकुमार प्रियदर्शी तथा रबीन्द्रनाथ यादव, आजमगढ़ से आदित्य आजमी एवं बलिया से दिलीप कुमार चौहान बागी व बाल कवयित्री नंदिता द्वारा काव्य पाढ़ किया गया। कार्यक्रम  का संयोजन वरिष्ठ कवि सुरेंद्र सिंह चांस ने की। समकालीन सोच पत्रिका के सम्पादक श्री राम नगीना कुशवाहा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अनेक साहित्य प्रेमी एवं कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: देश की एकता और अखंडता के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया आजीवन संघर्ष

गाजीपुर। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता अखंडता के लिए बलिदान दे दिया …