Breaking News

गाजीपुर: मकान के हिस्से को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के खिलाफ किया आमरण अनशन

गाजीपुर। जंगीपुर बाजार में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई के हिस्से मे मिले मकान को लेकर हिस्सा न देने को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गया!नगर के वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर निवासी राधे गुप्ता मिठाई के बड़े विक्रेता थे उन्होंने अपने जीवित रहते अपने चारो बेटों को हिस्सा बांट दिया था चुकी दूसरे नंबर वाले बेटे रमेश गुप्ता(पप्पू)और तीसरे नंबर वाले बेटे दिनेश गुप्ता(मिठाई) मे ज्यादा बनता था दिनेश को बाजार मे हिस्सा मिला था और रमेश को बाजार से हटकर हिस्सा दिया गया था तो रमेश गुप्ता ने मिठाई गुप्ता से भाईचारे के तौर पर मिठाई की दुकान करने के लिए बाजार वाली जगह ले लिया  कई साल बीत जाने के बाद जब दिनेश ने रमेश से मकान को खाली करने को कहा तो उसका भाई जबरदस्ती पर उतर आया!जिले सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित पत्रक देने के बाद भी जब कोई कारवाई नहीं हुई तब थक हार दिनेश गुप्ता ने सोमवार के दिन भाई के दुकान के आगे विधिवत बैनर लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गया! इस सम्बंध में पीड़ित दिनेश गुप्ता मिठाई ने कहा कि मेरे हिस्से में मिले घर को धोखे से हड़पने का काम मेरा भाई कर रहा है इसके लिए कई बार पंचायत भी हो चुकी लेकिन उसके बाद भी यह मकान खाली करने का काम नहीं किया!इसलिए विवश होकर धरने पर बैठना पड़ा अगर प्रशासन द्वारा एक हफ्ते के अंदर मकान खाली नहीं कराया गया तो उसके बाद मेरी पत्नी सहित बच्चे आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएगे जिसकी सारी जिम्मेदारी मेरे भाई और प्रशासन की होगी!

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …