गाजीपुर! बरसात होते ही नंदगंज बाजार की सड़क के किनारे पानी लग गया जिससे आवागमन करने में लोगो परेशानी उठानी पड़ रही है ।वैसे तो पहले से ही दुकान के सामने ज्यादातर घर के लोग पानी बहा रहे हैं जिससे सड़क और पटरी के किनारे पानी फैला हुआ रहता है। इतना ही नहीं रात्रि में अपने घरों के सामने हौज बनाये हुवे है उसी गंदे पानी को रात्रि में निकाल कर सड़क पर फेंक देते है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती रहती है। घर के लोगों की भी मजबूरी है कि वह पानी कहां बहवाए क्युकी बाजार में कुछ साल पहले नाली का निर्माण हुआ था लेकिन पट जाने की वजह से घरों का गंदा पानी बहवाने के लिए लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। काफी अर्से से नाली के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन इन दुकानदारों और रहने वाले लोगों का कोई भी सुनने वाला नहीं है । लोग सांसद विधायक से भी कहकर हार चुके हैं। यहां के कुछ व्यापारियों ने कहा कि यहां पर व्यापार मंडल है लेकिन आज तक व्यापारियो की समस्याओं की तरफ व्यापार मंडल के किसी पदाधिकारीयो ने ध्यान नहीं दिया। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग किया है कि बाजार में नाली का निर्माण तत्काल कराया जाय ताकि घरों का गंदा पानी उसमें बहाया जा सके। और लोगो को नाली की समस्या से छुटकारा मिल सके बरसात के मौसम में और भी बाजार वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्यूकी बाजार में नाली न होने से बाजार में बरसात का पानी लगा रहता है जिससे लोगो को आने जाने और व्यापार करने में भी समस्या होती है आज बारिश होने से ही बाजार में जगह जगह पानी लग गया।जिससे पूरे बाजार में कीचड़ और सड़क के किनारे पानी लग गया। बाजार के व्यापारी जिला प्रशासन से मांग किया है कि बाजार के दोनो तरफ अविलंब नाली का निर्माण कराया जाय जिससे लोगो को राहत मिल सके।