गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्यितीय शहर क्षेत्र के आमघाट के चारों उपकेंद्र पीरनगर,प्रकाशनगर,लोटन इमली, रौजा के समस्त संविदा कर्मी अपनी बकाया वेतन को लेकर अचानक आज कार्य वहिष्कार कर दिए जिसमे आनन फ़नान में सहायक अभियंता नगर सुधीर कुमार ने सभी उपकेंद्रों पर जाकर सभी संविदा कर्मियों को समझाया वही संविदा कर्मियों ने अपनी मांग सहायक अभियंता सुधीर कुमार के सामने रखे जिसमे पिछले 4 माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है वही जुलाई माह में एडमिशन बच्चों को कराने के लिए एक फूटी कौड़ी नहीं है,वही दिन रात विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू रखने के लिए भीषण गर्मी के साथ ही साथ बरसात के मौसम में भी हम लोग एक किए हुवे हैं,फिर भी हम लोगो की मजबूरी सुनने वाला कोई नहीं है,संविदा कर्मियों ने विद्युत प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी लंबी चौड़ी तनख्वाह अपना तो उतार लेते है वही इन लोगो को गरीब मजदूरों से क्या मतलब है, वही भारत इंटर प्राइजेज जो संविदा कर्मियों की फर्म थी वो भी विभागीय उच्चाधिकारियों संग जमकर भ्रष्टाचार कर रही थी जिसमें अपने को फसते देख विद्युत प्रबंधन ने भारत इंटर प्राइजेज को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया जो आज वर्तमान समय में इन गरीब मजदूरों को देखने वाला कोई नहीं है,लावारिस की तरह विभागीय अधिकारियों द्वारा छोड़ दिया गया है और सिर्फ इन लोगो को कार्य प्यारा है पैसा दिलवाने के नाम पर अपना पल्ला झाड़ कर चले जाते है। यही सब तमाम मुद्दों को लेकर आज सभी संविदा कर्मियों ने कार्य वहिष्कार करके उपकेंद्रों पर बैठे थे जिसमें शहर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी जिसमें तत्काल सहायक अभियंता नगर सुधीर कुमार ने सभी संविदा कर्मियों को समझाया बुझाया और ऊपर के अधिकारियों से मौके पर बात भी किए जिसमे एक हफ्ते के अंदर सभी संविदा कर्मियों का बकाया वेतन मिल जाएगी तब जाकर एसडीओ की बात मानकर लोग अपने अपने कार्य पर लौट गए।