Breaking News

मऊ: देशी शराब के सेल्समैन से लूट के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मऊ। चार दिन पहले देशी शराब के सेल्समैन से लूट करने वाले तीन बदमाशों को मधुवन पुलिस और संयुक्त पुलिस टीम ने भैरोपुर मंदिर के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बीस मिनट तक चली मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस \ने पकड़े गए बदमाशों के पास से पिस्टल, लूट की नकदी बरामद किया। एसपी इलामारन जी ने बताया कि मधुवन पुलिस और एसओजी/स्वाट टीम को शनिवार की बीती रात करीब दो बजे शातिर बदमाशों का सुराग मिला। जिसके बाद मधुबन के भैरोपुर मंदिर के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस टीम ने चार लोगों को रुकने का इशारा किया। जिस पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी पुलिस करवाई में शातिर अपराधी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी के बाएं पैर में गोली लगी। वहीं करीब बीस मिनट के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रिषभ निवासी फतेहपुर तालचवर थाना मधुबन, विपुल चौरसिया  निवासी रामपुर बेलौली थाना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूट की चालीस हजार की नकदी और पिस्टल, बाइक, लूट का दस्तावेज से भरा एक बैग बरामद किया। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। बताते चले कि इन बदमाशों ने बीते चार जुलाई को मधुबन के नंदौर से देशी शराब के सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बृजेश कुमार उफ प्रिंस बांसफोर पर जिले के तीन थानों में ग्यारह मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें घोसी में चार, दोहरीघाट में एक, मधुवन थाने में पांच, मुहम्मदाबाद थाने में एक, सरायलखंसी थाने में एक मुदकमा दर्ज है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …