Breaking News

गाजीपुर: रोटरी तथा इनरव्हील का संयुक्त पदग्रहण सम्पन्न, सी.पी. चौबे व विनीता सिंह बनी अध्यक्ष

गाजीपुर। स्थानीय होटल नन्द रेसीडेंसी में रोटरी क्लब गाजीपुर ने अपना 70वां तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने अपना 33वां संयुक्त पदग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ० ओम प्रकाश सिंह डी.आई.जी वाराणसी रेंज मुख्य अथिति तथा प्रीती सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं| पदग्रहण समारोह कार्यक्रम में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया ने वर्ष 2023-24 के कार्यकाल में किये गए सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराया| साथ ही वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को प्रस्कृत किया गया| इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे तथा सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल को कॉलर पहनाकर अधिकारिक रूप से अध्यक्ष तथा सचिव का उत्तरदायित्व सौंपा गया| कार्यक्रम में रोटरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे ने डॉ० ओम प्रकाश सिंह डी.आई.जी वाराणसी रेंज को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब गाजीपुर के मानद सदस्य के तौर पर क्लब में शामिल किया| इसके अतिरिक्त इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह ने वर्ष 2023-24 में उनके क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों से अवगत कराया| इनरव्हील क्लब गाजीपुर में विनीता सिंह तथा राजश्री सिंह इस वर्ष भी क्रमशः अध्यक्ष तथा सचिव पद के उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगीं| इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित प्रीती सिंह को इनरव्हील अध्यक्षा विनीता सिंह ने पिन पहनाकर क्लब में मानद सदस्य के रूप में शामिल किया |इस के अतिरिक्त इनरव्हील क्लब एक ज़रूरत मंद लड़की को साइकिल विशिष्ट अतिथि प्रीति सिंह के हाथों दिलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० ओम प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि निःसंदेह रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब शुरू से ही सामाजिक हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर काम करते आई है| कार्यक्रम का संचालन रो० उमेश चन्द्र राय व स्वागत भाषण रो. विनय कुमार सिंह ने किया| कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित सभी लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया| इस पदग्रहण समारोह में रोटरी क्लब के सभी सदस्य तथा इनरव्हील क्लब की सदस्या अपने परिजनों व मित्रों के साथ उपस्थित थीं|

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: एमएलसी चंचल सिंह के प्रस्ताव पर छह ग्रामीण मुख्य बाजारों में लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रस्ताव पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय …