Breaking News

गाजीपुर: दबंगो ने लाठी-डंडे से पीटकर मंदबुद्धि युवक की हत्‍या

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा कोईरी गांव में गुरुवार की सुबह लाठी डंडे से पिटकर मंदबुद्धि युवक दिनेश कुशवाहा पुत्र रामदरस कुशवाहा की ह्त्या कर दी गई।वहीं पुत्र को बचाने में मृतक दिनेश के पिता रामदरस कुशवाहा बुरी तरह घायल हो गए।पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक दिनेश कुछ मंदबुद्धि था व बहुत ही सीधा साधा युवक था ग्रामीणो का कहना है कि दिनेश से कोई भी कुछ काम कह देता था तो वह कर देता था कभी किसी को काम के लिए मना नही करता था।एक सप्ताह पहले पड़ोसी आरोपित के घर कोई चोरी की नियत से गया था घर पर मौजूद एक किशोरी का हाथ पैर बांध दिया था हालांकि घर से कोई सामान चोरी नही हुआ था किशोरी का कहना था कि घर में घुसने वाला युवक ने मुहं पर कपड़ा बांधे हुए था। जिसको लेकर पड़ोसी सतीश कुशवाहा व गुडडू कुशवाहा को दिनेश पर शक था कि चोरी के लिए यही घर में घुसा था।गुरुवार की सुबह मृतक दिनेश कुशवाहा बाजार में चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था तभी सतीश व उसका भाई गुडडू वहां पहुंचे और दिनेश को पकड़कर अपने घर ले गए और दोनो भाई बड़ी बेरहमी से लाठी डंडे से दिनेश को पिटने लगे चिख पुकार सुनकर जब मृतक के पिता रामदरस उसे बचाने पहुचें तो मनबढ़ो ने उन्हे भी मारपीट कर घायल कर दिया।घायल दिनेश लगभग दो घंटे तक हमलावरो के घर पर पड़ा रहा। उसके बाद उसके घर वाले किसी तरह उसे उठाकर थाने ले गए जहां से निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जिसने जवाब दे दिया उसके बाद उसे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई संतोष कुशवाहा ने सतीश कुशवाहा व गुड्डू कुशवाहा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।हमेशा शांत रहने वाले कस्बे में एक मामूली बात पर हुई एक सीधे साधे  मंदबुद्धि युवक की हत्या ने पुरे कस्बे को झकझोर के रख दिया है। हर किसी में इसे लेकर भारी गुस्सा व गम दोनो था‌ लोग यही कह रहा थे कि कस्बे में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। आरोपीत परिवार के लोग मनबढ़ किस्म है।यह लोग सिर्फ भय बनाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिए।मानवता हुई शर्मशार इस हत्याकांड में जहां एक तरफ एक परिवार ने घर का एक सदस्य खोया वहीं दुसरी और मानवता भी पुरी तरह शर्मसार हुई जहां लोग तमाशा तो देख रहे थे लेकिन बचाने कोई नही गया न ही किसी ने कुछ ही दूरी पर स्थित थाने पर सूचना दी। उसके बाद भी मृतक घायल अवस्था में वही  दो घंटा घायल अवस्था में पड़ा रहा। थानाध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि तहरीर मिली उसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …