Breaking News

गाजीपुर: जदयू पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष बने शाकिब रहमान

गाजीपुर। शनिवार को जदयू पार्टी की बैठक सकलेनाबाद में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता विनीत कुमार के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बनारस मंडल के प्रभारी अवधेश सिंह पटेल और मिर्जापुर प्रभारी संजय सिंह पटेल की मौजूद रहे। बैठक में मुख्य अतिथि का स्वागत  माल्यार्पण करके किया गया। इस बैठक मे सगठन को विस्तार देने पर चर्चा की गई। बनारस मंडल के प्रभारी अवधेश सिंह पटेल ने जिले के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शाकिब रहमान उर्फ़ खुर्रम और युवा जिलाध्यक्ष रोहिणी कुशवाहा को नियुक्त किया। जखनिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पटेल को व अवधेश पटेल को जखनीया विधानसभा सभा का प्रभारी, हिरा देवी को मोहमदाबाद का ब्लॉक अध्यक्ष धर्म प्रकाश राय को मोहमबदाबाद विधानसभा प्रभारी और अशोक कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष मोहमदाबाद नियुक्त किया गया। बैठक में अवधेश सिंह पटेल ने कहा की हम संगठन को इतना विस्तार देंगे की जदयू के साथ साथ एनडीए भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में जदयू को लोकसभा चुनाव में दो सीटें मिल गई होती अगर नीतीश जी की यूपी मे सभा करा दिया गया होता। प्रदेश प्रवक्ता विनीत कुमार तिवारी ने कहा की नीतीश जी व प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल जी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसपर मै खरा उतरूँगा और पार्टी की विचारधारा व संगठन का विस्तार करूँगा। हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा एक तेज तर्रार नेता है उनके अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओ मे काफी जोश है। उत्तर प्रदेश मे होने वाले उपचुनाव मे हम एन डी ए के साथ मिलकर अपना प्रत्याशी उतारकर एन डी ए को मजबूत करने का कार्य करेंगे। पार्टी उपचुनाव लड़ने को तैयार है अब निर्भर हमारे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर करता है की उनका क्या आदेश है। उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार मे गिरते पुल पर आलोचना कर रहे उनसे इतना ही कहूंगा की बिहार नदियों का एक जाल है, जहाँ अधिकतम प्रदेश का पानी व नेपाल का पानी आने से स्थिति में विभत्स हो जाती है। ऐसे कई पुल है जो आरजेडी के कार्यकाल मे बने है। उनकी ड्राइंग, एक्सटिमेट व बिल ऑफ़ क्वांटिटी कैसे बनाई गई ये जांच का विषय है। जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश ने कमेटी बना जांच बैठा दी है। इसमें जो इंजीनियर दोषी पाए जाते है उनपर NSA के तहत कार्यवाही की जाए। बैठक मे अनिल कुशवाहा मनीष पटवा, लक्ष्मण राम, पंकज मोहन मालवीय, संतोष कुमार बिन्द, रोहित पटवा, सुनील सिंह, जब्बार राइनी आदि लोग उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …