गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में संभावित बाढ़/सूखा की विकट स्थिति के दृष्टिगत जनपद के सभी आयल कम्पनियों की कार्यरत घरेलू गैस एजेन्सियों (आई0ओ0सी0/बी0पी0सी0/एच0पी0सी0) में से बड़ी घरेलू गैस एजेन्सियों पर 50- 50 घरेलू भरे गैस सिलेण्डर एवं 10 व्यवसायिक भरे सिलेण्डर एवं छोटी गैस एजेन्सियों पर 25- 25 घरेलू भरे गैस सिलेण्डर एवं 05 व्यवसायिक भरे सिलेण्डर माह नवम्बर, 2024 तक के लिए आरक्षित किया जाता है, जिसका निस्तारण अधोहस्ताक्षरी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), गाजीपुर एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अनुमति से होगा। गैस एजेन्सियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे आरक्षित स्टाक के साथ ही पर्याप्त मात्रा में घरेलू गैस सिलेण्डर की उपलब्धता बनाये रखें, ताकि जनसामान्य को घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।