Breaking News

गाजीपुर: पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनआंदोलन के तहत 20 जुलाई को हर गांव में होगा पौधरोपण- डीएम

गाजीपुर। जिले में पर्यावरण सुधार एवं हरियाली बढाने के उददेश्य से दिनांक 20.07.2024 को समस्त ग्राम पंचायतों में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन-आन्दोलन-2024 वृहद वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया जाना है। आप समस्त सम्मानित प्रधान अपने क्षेत्र में इस अभियान की सफलता के लिए जोर-शोर से लगे हैं। इस कार्य में आपकी सर्वतोमुखी सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है, जिससे इस अभियान को वास्तविक रूप से जन-आन्दोलन बनाया जा सके। हमारे जिले में प्रत्येक ग्रामों में हजारों पेड लगाये जायेगें। वृक्षारोपण के पश्चात पौधों की नियमित देखभाल एवं सुरक्षा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है। आप सभी के नेतृत्व में ही वृक्षारोपण के बाद पेड़ बचाओ अभियान को निरन्तर चलाना है । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त ग्राम प्रधानो से अपिल किया है कि आप इस शासकीय अभियान/पावन कार्य को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें एवं हमारे जिले को हरा-भरा और स्वस्थ्य वातावरण प्रदान करने में मदद करें।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …