Breaking News

ऊर्जा मंत्री के जनता दरबार में मीटर रीडरो ने सौंपा पत्रक, मंत्री ने सुनी समस्‍याएं  

गाजीपुर। विद्युत विभाग में निविदा पर कार्यरत मीटर रीडरों का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। हम बताते चले कि विद्युत विभाग के डिस्कॉम ऑफिस वाराणसी से स्टर्लिंग कंपनी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले 9 जुलाई को मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलोजी एंड सर्विसेज कंपनी जिले के लगभग 300 मीटर रीडरों का पिछला 4 माह का बकाया मानदेय एवं 32 महीने का ईपीएफ लेकर फरार हो गई है,जिसमे मीटर रीडरों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है,वही पिछले 9 जुलाई से मीटर रीडर रीडिंग का कार्य छोड़कर कार्य वहिष्कार किए हुवे है जिसमें अपनी बकाया वेतन को लेकर पिछले कई दिनों से तमाम जनप्रतिधियों से मिलकर पत्रक सौंपकर जांच की मांग कर रहे हैं जो सदर विधायक जै किशुन शाहू एवं राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत एवं बलिया सांसद सनातन पांडेय को अभी हाल में सब मिलकर पत्रक भी सौंपे हैं जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरा आश्वाशन भी दिया गया है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी। वही ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मऊ में जनता दरबार लगाए हुवे थे जिसमें गाजीपुर से सैकड़ो मीटर रीडर ऊर्जा मंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए पत्रक दिए जिसमे तमाम मीटर रीडरों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों एवं तीनों कंपनियों के खिलाफ अरबों रुपए के हुवे घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की वही अपना बकाया 4 माह का वेतन और 32 महीने का ईपीएफ दिलवाने की बात कही। जिसमें ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मीटर रीडरों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने एवं पत्रक लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वाशन भी दिए। पत्रक देने में मुख्य रूप से नौशाद खान,प्रमोद यादव,राकेश,रमेश,सुनील,लोकेश,मुकेश,आशुतोष सहित सैकड़ो मीटर रीडर मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …