Breaking News

मऊ: कल्प वाटिका में वाटर कूलर, बेंच व रोडवेज पर शिशु आहार केंद्र मुहैया कराएगा रोटरी क्लब प्राइड, लोकार्पण कल

मऊ। जन सुविधाओं के काम में अगर सभी की हो सहभागिता तो बात बनते देर नहीं लगेगी। कुछ इसी अंदाज में शहर के विभिन्न स्थानों पर जन सुविधाओं के कार्यों को लेकर रोटरी क्लब प्राइड ने सुविधाएं मुहैया कराई है। जिनका लोकार्पण रविवार को रोटरी क्लब प्राइड के मंडलाध्यक्ष रो. परितोष बजाज द्वारा किया जायेगा। रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया व सचिव डॉक्टर रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा नगर के “कल्प वाटिका” रोज गार्डन में सुबह टहलने वाले लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए आरओ वाटर कूलर, दर्जन भर से अधिक बेंच इत्यादि लगवाए गए हैं। वहीं खुले में माताओं द्वारा बच्चों को दुग्धपान कराने में हो रही दिक्कत को देखते हुए जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टेशन परिसर में “शिशु आहार केंद्र” बेबी फीडिंग सेंटर बनवाया गया है। जिसका लोकार्पण रोटरी गवर्नर रो. परितोष बजाज द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम संयोजक आलोक खंडेलवाल ने बताया कि रविवार को रोटरी क्लब प्राइड द्वारा इन विभिन्न जन सुविधा केंद्रों के लोकार्पण के साथ ही पर्यावरण महत्व को देखते हुए व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सब जूनियर बालिका कबड्डी खेल का 23 सितंबर को होगा ट्रायल

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी का जिला स्तरीय …