Breaking News

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने की नाथपंथ के सभी योगियों की विशेष पूजा

लखनऊ। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक किया। मठ के पुरोहितों ने रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। गुरू गोरक्षनाथ की पूजा के बाद सीएम योगी ने नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर विशेष पूजन किया। उन्होंने सभी के कल्याण और लोकमंगल की कामना की। अपने गुरु का वंदन अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि विधान से पूजा के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।\ गुरू पूर्णिमा का पर्व गोरखनाथ मंदिर में खास रहता है। इस मौके पर गोरखनाथ मंदिर में शिष्यों की भीड़ जुटी होती है। गुरु पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच आएंगे। बारी-बारी से शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर तक पहुंचेंगे और उन्हें तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लेंगे। गुरु पूर्णिमा ऐसा पर्व है जिसे देश में हर कोई बड़े आदर व सम्मान के साथ मनाता है। यह परंपरा हिंदू धर्म के सभी पंथों में सम्मान पूर्वक मनाई जाती है। गुरु पूर्णिमा का पर्व हर साल बड़े ही भव्य तरीके से गोरखनाथ मंदिर में भी मनाते हैं। इस दिन गुरु रूप में गोरक्षपीठाधीश्वर को भक्त तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। ये आयोजन भी मंदिर परिसर में ही होगा। इस दौरान गुरु गोरखनाथ को फूल मालाओं से सजाया जाएगा। इसके अलावा अन्य देवी देवताओं की भी पूजा-अर्चना होगी। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चल रहे श्रीरामकथा की पूर्णाहुति भी होगी। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर के भ्रमण के दौरान सीएम योगी बच्चों को देखकर रुक गए। अपने पास बुलाया और उनसे बातचीत की। छोटे बच्चों को देखते ही योगी वातसल्य प्रेम में रम जाते हैं। अपने पास बुलाकर गोद में लिया और बच्चों को चॉकलेट भी भेंट की।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …