गाजीपुर। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जुलाई 2024 सत्र के लिए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। यह जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र 27101,पी.जी.कॉलेज, गाजीपुर के समन्वयक प्रोफे (डॉ) सत्येंद्र नाथ सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में परास्नातक, स्नातक डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सहित कुल 30 कोर्स इस केंद्र से संचालित होते हैं। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में चल रहा है इसमें इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर स्वयं प्रवेश ले सकते हैं जो विद्यार्थी जनवरी सत्र में किसी कारणवश नामांकन कराने से वंचित रह गए हैं वह जुलाई 2024 सत्र में नामांकन लेकर अपनी उच्च शिक्षा को दूरस्थ माध्यम से पूरा कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक है।