Breaking News

बीएसए कार्यालय के सहायक लेखाकार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

गाज़ीपुर। बीएसए कार्यालय के सहायक लेखाकार को सतर्कता अधिष्ठान टीम ने 12 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगेदाथ गिरफ्तार कर लिया, कार्यवाही के दौरान कर्मचारियो से टीम की झड़प भी हुई। प्राप्तक जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश सिंह चौहान पुत्र स्व० श्रीराम निवासी- खतीबपुर, पो० शादियाबाद, थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा अजमत अकरम, लेखाकार, कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा विभाग), गाजीपुर पुत्र जमशेद अकरम मूल निवासी-म०नं0-20 सैयदवाड़ा, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के विरूद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी को दिया कि “मेरी पत्नी प्रा०वि० डिहवां लखमनपुर क्षेत्र मनिहारी में प्रधानाध्यापिका के पद पर नियुक्त थीं जिनकी मृत्यु हो गयी है। उनकी जगह पर मृतक आश्रित के रूप में मेरी नियुक्ति दि० 10.01.2024 को कम्पोजिट विद्यालय डिहवां लखमनपुर क्षेत्र मनिहारी जनपद गाजीपुर में परिचारक के पद पर हुई। किन्तु अभी तक मेरा वेतन निर्गत नहीं किया जा रहा है। मेरे वेतन का प्रकरण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा विभाग) के यहां लंबित है जिसको लेखाकार अजमत अकरम देख रहे हैं। लेखाकार अजमत अकरम मेरा वेतन निर्गत करने/कराने हेतु मुझसे रू0 12,000.00 (बारह हजार रू०) रिश्वत की मांग कर रहे हैं। कह रहे हैं कि जब तक रू0 12,000.00 नहीं दोगे तब तक तुम्हारा वेतन निर्गत नहीं होगा।”शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी से की गयी लिखित शिकायत की जांच में उपरोक्त तथ्य सही पाया गया। आज दिनांक 22.07.2024 को विजिलेन्स वाराणसी की ट्रैप टीम द्वारा लेखाकार अजमत अकरम को शिकायतकर्ता से रू0 12,000.00 (बारह हजार रू०) का रिश्वत (उत्कोच) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …