गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पूर्ण बजट प्रस्तुत कर लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया । आज प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने आज की बजट में कृषि, युवाओं के रोजगार, उर्जा, शहरों के विकास, महिलाओं के समृद्धि सम्मान के लिए मजबूत सोच को पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मध्यम श्रेणी के लोगों को बजट में लाभ देते हुए सरकार ने 7.75 लाख तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने कहा कि कैंसर की दवा सहित जरूरत के सामानों पर से कस्टम ड्युटी कम करने से तथा युवाओं के लिए मुद्रा लोन को दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख किए जाने से रोजगार व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा नये रोजगार सृजित होंगे। कहा कि सरकार ने आज की बजट में समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट प्रस्तुत किया है, सरकार ने फेमिली पेंशन के टेक्स पर 15 हजार की छूट को बढाकर 25000 कर दिया है तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए सरकार फ्री बिजली के लिए प्रयासरत हैं। यह बजट भारत के मजबुती आम जनता के जीवन को समृद्ध और सुगम बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास है।