गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जंगीपुर विधान सभा के थाना मरदह अन्तर्गत नखतपुर गांव जाकर शोकाकुल एवं पीड़ित लालमणि के परिवार से मिला और उनकी पुत्री शालू उर्फ बबली और रोशनी उर्फ कृति की संदिग्ध हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त किया।प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ-साथ इस घटना में संलिप्त अन्य दोषियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी पहुंचायी।वधायक डाॅ विरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा राज मे अपराधी बेखौफ हैं। कानून का डर खत्म हो गया है। भाजपा सरकार अपराध खत्म करने में विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सत्ता पर शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने अपराध रोकने मे नाकाम मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफा देने की मांग किया।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विधायक डॉ विरेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, मोहम्मदाबाद गोहना के विधायक राजेन्द्र यादव, मुबारक पुर विधायक अखिलेश यादव, पुर्व विधायक त्रिवेणी राम,अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र भारती,अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत भारती और अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार शामिल थे।