Breaking News

एसडीएम गाजीपुर के नेतृत्व में बाढ़ क्षेत्रों में किया गया आपदाओं से निपटने के लिए माकड्रिल

गाजीपुर।  बृहस्पतिवार को प्रशासन की टीम उपजिलाधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में करंडा के महाबलपुर और दीनापुर में बाढ़ के समय प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए माक ड्रिल किया। सुबह साढ़े दस बजे उपजिलाधिकारी गाजीपुर, आपदा प्रबंधन की टीम, स्वास्थ्य विभाग , डायल 112 और थानाध्यक्ष करंडा संतोष कुमार सहित पूरा प्रशासनिक अमला गंगा किनारे बसे महाबलपुर गांव पहुंचा, वहां पहले से उपस्थित ग्रामीणों को बाढ़ आने की स्थिति में छोटे पशुओं बकरी आदि को कैसे बाहर ले जाना चाहिए,  बिमार, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के उपाय बताये, गैस सिलिंडर आदि में आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने का तरीका भी दिखाया। आपदा प्रबंधन की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आपदा की स्थिति मे क्या करना चाहिए और किन किन नंबरों पर तुरंत फोन करना चाहिए सहित अनेक जानकारियां दी। उसके बाद पूरी प्रशासनिक टीम दीनापुर प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची और वहां भी लोगों को जागरूक किया। अधिकारियों ने बाढ़ से न घिरने वाले गांव के लोगों को को बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार, उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी भारतेन्दु ज्योति, बिजली विभाग के जेई विजय कुमार, पशु चिकित्सक डॉ संजय सिंह, डा जनार्दन यादव, डॉ रजनीश कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी राजेश सिंह यादव, आपदा प्रबंधन अधिकारी,  जल पुलिस के अधिकारी,  स्वास्थ्य विभाग करंडा सहित महाबलपुर के ग्राम प्रधान बालकरन बिंद नौदर प्रधान प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी पंचदेव सिंह , दीवान जी, दुर्गेश सिंह, अजय सिंह, पियूष सिंह, दीनापुर के प्रधान तुलसी बिंद , नागेन्द्र सिंह, सुजीत सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विंध्याचल राम, शिवजी सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …