Breaking News

कारगिल युद्ध विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजयुमो ने गाजीपुर नगर में निकाला मशाल जुलूस

गाजीपुर। कारगिल युद्ध विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजयुमो द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर युद्ध मे वीरगति को प्राप्त सैनिकों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह जी ने  कहा कि भारत भूमि वीरता और शौर्य की भूमि रही है और गाजीपुर की धरती राष्ट्रीय सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरे देश में जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध मे पाकिस्तान के मंसूबों को भारतीय जवानों ने ध्वस्त कर दिया था।भाजयुमो़ जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि त्याग और बलिदान भारत देश की परम्परा मे निहित है। राष्ट्रीय सम्मान और स्वाभिमान के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने सदैव से काम किया है।इस अवसर पर नगर के भुतहियाटाड़ स्थित सैनिक चौराहा से भारी संख्या में उपस्थित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से राष्ट्र भक्ति नारे लगाते हुए हाथों में जलती मशालें लेकर मुगलानीचक, वंशी बाजार,बड़ीबाग होते लंका मैदान के गेट नम्बर 1 तक पैदल जुलूस निकाला और दुश्मन देश को चेतावनी दिया कि भारत वीरों की धरती है इससे जो भी टकराने की कोशिश करेगा वह नेस्तनाबूद हो जाएगा। मशाल जुलूस यात्रा का शुभारंभ सैनिक चौराहा स्थित सेना के जवान की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर मशाल जुलूस मे,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, रामनरेश कुशवाहा, प्रो शोभनाथ यादव, विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मनोज सिंह, राकेश राय, अविनाश सिंह, विवेकानंद राय, हर्षित सिंह, अमरनाथ शर्मा, ऋषभ राय, चंदन बिंद, अंकुर श्रीवास्तव, किरण सिंह, साधना राय, धर्मेंद्र कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, विशाल पासी, मयंक जायसवाल, विवेकानंद राय, प्रवीण विश्वकर्मा, अभिनव सिंह छोटू नितीश दुबे निखिल राय आदि लोग शामिल थे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …