Breaking News

मऊ: मुख्‍तार अंसारी गैंग के सदस्‍य अंकुर राय के एक करोड़ की अचल संपत्ति पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर

मऊ। पुलिस द्वारा रविवार को मुख्तार अंसारी के करीबी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य द्वारा कोपागंज थाना के कसारा गांव में करीब एक करोड़ रूपये द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा गिरवाया गया। सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि संगठित अपराध व अपराधियों एवं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई हो रही है। रविवार को सर्किल घोसी के सभी थाना प्रभारी राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ कोपागंज थाना के मौजा चकरा स्थित गाटा संख्या 402 रकबा 0.036 खलिहानी भूमि पर मुख़्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी व शातिर अपराधी अंकुर राय निवासी चकरा ने ग्रामसभा में लगभग 01 करोड़ रुपये कीमती अवैध अतिक्रमण किया था। जिसे अतिक्रमण मुक्त किया गया है। कहा कि अंकुर राय को बेदखल करते हुए क्षतिपूर्ति के रूप में 30 हजार 600 रुपये व निष्पादन शुल्क 01 हजार रुपये भी लगाया गया है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में राजस्व टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस की टीम भी मौजूद थी। सीओ घोसी ने बताया कि अंकुर राय द्वारा अपराध द्वारा अर्जित किए गए धन से जमीन पर निर्माण कराया गया था।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …