लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वो आज से ही सदन में पार्टी की अगुवाई करेंगे। लेकिन अखिलेश यादव के इस फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत कई विरोधी दल उन्हें घेर रहा. तमाम सियासी दल उन पर पीडीए को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की पीठ पर छुरा घोंपा है। डिप्टी सीएम ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा समाजवादी पार्टी का पीडीए बहुत बड़ा धोखा है. नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ते ही अखिलेश यादव का असली चेहरा सामने या गया है. उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए वर्ग से आने वाले नेता मायूस हैं. उन्होंने पीडीए को गुमराह करके वोट लिया और अब उस वर्ग के नेता मायूस हैं। केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल याद की भी पीठ में छुरा घोंपा है. चाचा ने कितने सपने संजोए थे लेकिन, उनकी पीठ में भी छुरा घोंप दिया।