मऊ। रोटरेक्ट क्लब प्राइड का पद ग्रहण संपन्न संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रोटरेक्ट मंडल अध्यक्ष कामदेश्वर सिंह, आगामी वर्ष की रोटरेक्ट मंडल अध्यक्ष माही भान और रोटरेक्ट मंडल सचिव गरिमा सिंह ने नए पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया।पिछले वर्ष के अध्यक्ष उत्सव जायसवाल और सचिव आकाश जायसवाल ने अपने सत्र में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया जिसमें वृक्षारोपण, रेलवे स्टेशन पर गरीबों को कपड़ों का वितरण, रंगोली प्रतियोगिता, आवारा कुत्तों को रिफ्लेक्टर टैग लगाना आदि प्रमुख थे। इन सभी कार्यों को उनके संयोजकों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि कामदेश्वर सिंह ने नगर के राजस्थान भवन में रविवार की देर शाम नए अध्यक्ष आकाश जायसवाल और सचिव सूर्यांशु सर्राफ के साथ उपाध्यक्ष वेदांत वर्मा ,कोषाध्यक्ष उत्सव जायसवाल, सह सचिव गौरव वर्मा, सार्जेंट एट आर्म्स सिद्धांत पाल, कम्युनिटी सर्विस डायरेक्टर वरुण शर्मा, क्लब सर्विस डायरेक्टर यश अग्रवाल, व्यवसाय सर्विस डायरेक्टर तेजस अग्रवाल, न्यू जनरेशन डायरेक्टर राजेश शर्मा, इंटरनेशनल सर्विस डायरेक्टर आर्यन जायसवाल, सर्विस प्रोजेक्ट चेयरमैन विनायक सराफ, पब्लिक इमेज डायरेक्टर अभय गुप्ता को कार्यभार ग्रहण कराया। नए अध्यक्ष व पदाधिकारीयों ने पद ग्रहण करने के पश्चात अपने सत्र में किए जाने वाले कार्यों को बताया एवं उसे पर अमल करने की दृढ़ संकल्पता दिखाई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए समाज से जुड़ना आवश्यक है सामाजिक व्यक्ति की प्रतिष्ठा देश का विकास करती है। उन्होंने युवाओं को आगे आने की प्रेरणा की दी।अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब प्राइड के राकेश गर्ग ने कहा कि आज का युवा वर्ग मोबाइल से इतना प्रभावित है कि उनका अधिकांश समय मोबाइल देखने में ही बीत जाता है जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता है ।रोटरेक्ट से जुड़ने पर युवाओं में कुछ करने के प्रति प्रेरणा मिलती है एवं उनका व्यक्तित्व का विकास होता है। हमें मोबाइल संस्कृति को छोड़ समाज के प्रति अच्छे कार्य करने की सोच बनानी चाहिए, उन्होंने नई टीम को अच्छे कार्य करने के लिए बधाई दी। मंच संचालन वेदांत वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार प्रकट करते हुए वेदांत वर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।