Breaking News

नर्सिंग तकनीकि और उच्‍च शिक्षा में काशीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज ने पूर्वांचल में बनायी पहचान

गाजीपुर। जिले के पिछड़े ग्रामीण अंचल में क्षेत्र के गरीब और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके घर के पास ही उच्‍च शिक्षा, तकनीकी और नर्सिंग शिक्षा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से दो दशक पहले काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज की स्‍थापना हुई। इस संदर्भ में काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि दो दशक पहले इस क्षेत्र में उच्‍च और तकनीकी शिक्षा के विद्यालय नही थे जिससे गरीब छात्र बाहर जाकर पढ़ने में असमर्थ थे। इन्‍हीं बच्‍चों की पीड़ा को समझते हुए पूर्व एमएलशी काशीनाथ यादव ने बांकीखुर्द बाराचंवर में काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज की स्‍थापना किया। सबसे पहले देवराज इंटर कालेज बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर की स्‍थापना किया। इसके बाद काशीनाथ इंस्‍टीट्यूट आफ टेक्‍नोलाजी बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर, पालिटेक्निक कालेज की स्‍थापना हुई। इसके बाद काशीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर और काशीनाथ कालेज आफ हायर एजुकेशन बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर की स्थापना हुई। अंग्रेजी माध्‍यम के उपयोगिता को देखते हुए काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल की स्‍थापना हुई। संजय यादव ने बताया कि काशीनाथ इंस्‍टीट्यूट आफ टेक्‍नोलाजी, पालिटेक्नि कालेज जो एआईसीटीर्इ से सम्‍बद्ध है और बीटीई यूपी से मान्‍यता प्राप्‍त है। इस कालेज का कोड 4436 है। इस पालिटेक्निक स्‍कूल में कुल आठ ट्रेड सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्‍ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडेक्‍शन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आटो मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक्‍स इंजीनियरिंग, कम्‍प्‍यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इंफार्मेशन टेक्‍नोलाजी, टेक्‍सटाइल इंजीनियरिंग हैं। जो छात्र छात्राएं पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दे चुके हैं वह अपने प्रवेश के लिए मोबाइल नम्‍बर 7388359412, 9451624411, 9919298475 पर संपर्क कर सकते हैं/ काशीनाथ नर्सिग एंड पैरामेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम की पाठ्यक्रम संचालित होता है जो बच्‍चे इसके प्रवेश परीक्षा दे चुके हैं वह प्रवेश के लिए इस मोबाइन नम्‍बर 9919298470, 8840091631, 9452165975 पर संपर्क कर सकते हैं। काशीनाथ कालेज आफ हायर एजुकेशन में बीए, बीएससी, बीएड, और डीएलएड, बीटीसी का पाठ्यक्रम संचालित होता है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 11 तक प्रवेश प्रारंभ है।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …