Breaking News

डीएम गाजीपुर ने जखनियां तहसील का किया निरीक्षण, कहा- प्राईवेट व्यक्ति से न लें सरकारी काम

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने तहसील जखनियां के विभिन्न पटलो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रजिस्ट्री कार्यालय, उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, नायब तहसीलदार कक्ष, न्यायालय तसीलदार कक्ष, नाजीर कक्ष, राजस्व लिपिक, राजस्व निरीक्षक कक्ष, अभिलेखागार, संग्रह कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान  पटलों पर कार्य संतोषजनक रहा एवं  कुछ पटलो पर कमियां मिली जिसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया।  निरीक्षण के दौरान ए डब्ल्यू बी एन अशोक कुमार से फाइलो के बेतरतीव ढंग से रख रखाव एवं कार्यालय रजिस्टर अपडेट न होने  पर स्पष्टीकरण मॉगा गया। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्री कार्यालय कक्ष का निरीक्षण के दौरान उन्होने सी सी टी वी के माध्यम से पिछले दिनो की गतिविधियों चेक करते हुए सख्त हिदायत दी कि कोई भी प्राईवेट व्यक्ति से कार्यालय का कार्य न लिया जाये पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही होगी।  उन्होने कार्यालय में सी0सी0टी0वी कैमरा सही रखने एवं साफ सफाई का निर्देश दिया। उन्होने उपजिलाधिकारी को  तहसील परिसर में पौधरोपण एवं घास व झाड़िंयो की साफ सफाई कराने तथा तहसील के समस्त कर्मचारियों का परिचय पत्र  जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायको को निर्देश दिया कि जितने भी शिकायती पत्र, धारा 24 व धारा 116 एवं फाईले लंबित है उसे यथाशीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही उन्होने परिसर की साफ-सफाई, परिसर मे पेयजल व्यवस्था व शौचालयो की साफ सफाई का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां, तहसीलदार जखनियां, व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …