Breaking News

गाजीपुर: सीनियर पुरुष वर्ग का प्रदेशीय क्रिकेट ट्रायल 5 अगस्त को होगा कमला क्लब कानपुर में

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सम्पन्न सीनियर खिलाडियों (पुरुष वर्ग) के जनपद स्तर में हुए ट्रायल में चयनित खिलाडियों का प्रदेशीय स्तर का ट्रायल आगामी 05 अगस्त को कमला क्लब, कानपुर में होगा | उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी चयनित खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र एवं पंजीकरण स्लिप के साथ 05 अगस्त 2024 को प्रातः 08:00 बजे तक नियत स्थान पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के  सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर मंडल की टीम निम्न खिलाडियों को शामिल मिया गया है:

गाजीपुर मंडल – सीनियर टीम : – राहुल कुमार (83), कामिल खान (56), पवन राय (31), सचिन सिंह (95), सौरभ सिंह (77), संजीत कुमार तिवारी (30), मुरारी यादव (68), अरुण सिंह चौहान (87), सत्येन्द्र कुशावाहा (10), पीयूष पांडे (35), शुभम प्रकाश त्रिपाठी (39), ज्ञानेश्वर शर्मा (47), दुर्गेश कुमार (104), शुभाशीष सिंह (43), आदित्य नारायण मिश्र (65), नीलोत्पलेंदु प्रताप (52), देवाशीष उपाध्याय (8), दीपक यादव (29), संजीव शर्मा (115), सर्वेश कुमार (82), सचिन यादव (78) एवं विशाल कुमार (58)| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी गाजीपुर मंडल सहित सम्पूर्ण पूर्वांचल के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ेंगे| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी गाजीपुर मंडल सहित सम्पूर्ण पूर्वांचल के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ेंगे | उन्होंने बताया कि चूँकि गोरखपुर लायंस हेतु गाजीपुर मंडल के खिलाडियों के लिए ट्रायल 04 अगस्त को गोरखपुर में निर्धारित है | ऐसी परिस्थित में जो खिलाड़ी निर्धारित 05 अगस्त 2024 को कमला क्लब में प्रतिभाग करने में असमर्थ होंगे उनके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अगले दिन दिनांक 06 अगस्त 2024 को भी अवसर प्रदान किये जाने का प्रावधान रखा है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …