गाजीपुर! जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया है कि एन0आई0सी0, उ0प्र0 द्वारा विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध विभिन्न विभागों के डाटाबेस को आपस में मैच कराने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि जनपद-गाजीपुर में 16742 ऐसे राशन कार्ड प्रचलित हैं, जिसका कोई न कोई सदस्य आयकर दाता है। अतः जनपद-गाजीपुर के ऐसे राशन कार्डधारकों, जिनके परिवार का कोई न कोई सदस्य वास्तव में आयकर दाता की श्रेणी में आ चुके हो, स्वयं तहसील स्तरीय पूर्ति कार्यालय में सम्पर्क कर अपना राशनकार्ड समर्पित कर दें। परिवार में किसी सदस्य के आयकर दाता श्रेणी में आने के पश्चात् राशनकार्ड की पात्रता समाप्त हो जाती है। विभाग द्वारा पृथक से ऐसे 16742 सम्भावित अपात्र हो चुके राशनकार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है, जिसे सत्यापन के पश्चात् राशनकार्ड की सूची से हटाने का कार्य किया जायेगा।